रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह ग्राम बुढेडा पो0 सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा थाने पर तहरीर दी कि 20 नवंबर को वह अपनी बाईक से अपने दोस्त भरत के साथ रायपुर से भगवानपुर आया था, तब दो लड़के जो कि अपनी बाइक से थे, उन्होने हमें रोककर तेल के पैसे मागें, तब मैने इंसानियत के नाते उनकी बाईक में 50 रुपये का तेल डलवा दिया। जब हम भगवानपुर कस्बे में आये, तो उन दोनो व्यक्तियों द्वारा मेरा फोन चुरा लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने -जाने वाले सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी विशाल वैद्य पुत्र स्व0 विजेंदर वैद्य निवासी निकट पुरानी तहसील अंबर तालाब कोतवाली गंगनहर, आदित्य मदान पुत्र प्रवीण मदान निवासी 334/4डी वेस्ट अंबर तालाब कोतवाली गंगनहर जनपद को मय चोरी किया मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के साथ पुहाना चैक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई ऋषिकांत पटवाल, सिपाही राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share