भगवानपुर।
आरोग्यम अस्पताल करौंदी भगवानपुर के एचआर मैनेजर प्रदीप सिंह ने 7 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अस्पताल परिसर से हमारा वाहन महिन्द्रा टी-यूवी- 300 यूके 17-ई 5583, रंग सिल्वर को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। घटना के अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण में टीमे गठित कर अनावरण करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल से प्राप्त सीसी फुटेज संकलित कर विशलेषण किया गया। फलस्वरुप पुलिस को अहम सुराग मिले। परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इमलीखेडा रोड भगवानपुर से अभियुक्त गण अविनाश पुत्र ब्रह्म उपाध्याय (24) निवासी 197/09 सोनाली कुँज आई0आई0टी कैम्पस कोतवाली रुड़की, शकील पुत्र मुनफैत (25) निवासी डॉ. खुर्शीद वाली गली रामपुर चुंगी को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन महिन्द्रा टीयूवी 300 रजि0 सं0- यूके 17ई 5583 रंग सिल्वर व चोरी में प्रयुक्त की गयी स्कूटी सं0 यूके 17 0957 एक्टिवा ब्लैक कलर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त गणो को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त टीयूवी 300 गाडी की चोरी हमने ही की थी और जब बेचने के लिए जाते समय वह पकड़े गये। बाद में दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 विपिन कुमार, का0 करन, कुलवीर,विनोद कुण्डलिया, सुधीर, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share