भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है।
भगवानपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 4 मई को वादी मंजूर हसन पुत्र पीरु हसन नि0 सिकन्दरपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि गाँव के ही सहजान, नफिस पुत्रगण अबरार, जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा, आसिफ पुत्र असलम व अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल समस्त निवासी गण ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग की थी, जिससे गाँव के लोग भयभीत हो गये थे। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 378/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। परिणाम स्वरुप 4 मई को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैनी धर्मकांटे के सामने गागलहेडी रोड भगवानपुर से अभि0गण शहजान पुत्र अबरार व नफीस पुत्र अबरार नि0गण सिकन्दरपुर भैंसवाल को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 आशीष शर्मा प्रभारी चौकी काली नदी, का0 गीतम सिंह, ललित यादव, सुधीर चौधरी व चालक लाल सिंह शामिल रहे।