भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान भगवानपुर देहात क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी।
जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को ग्राम खेड़ी शिकोहपुर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर मो0सा0 सं0 यूके08क्यू- 1614 को रोककर चैक किया गया, जिसने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम बिहारीगढ़ थाना बिहारीगढ़ बताया। मोटरसाइकिल पर बीच में रखे कट्टो को चैक किया गया तो दोनो कट्टो में 90-90 पव्वे तोहफा मार्का अवैध देशी शराब बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर में अभियुक्त सुमित के विरूध्द मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम सुमित कुमार व रोहित कुमार के विरुद्ध मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम रोहित पंजीकृत किया गया।
वहीं दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी ठेके शराब में जाने वाली सड़क के बाये तरफ ठेली के पास कस्बा भगवानपुर में सोनू पुत्र स्व0 चमन लाल निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर को चैक किया गया, तो उसके कब्जे से 5 बोतल 8पीएम, 5 बोतल नॉटी बॉय, 92 पव्वे रॉयल स्टैग, 36 पव्वे मैक डोवल न.-1 अंग्रेजी शराब बरामद किए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम सोनू पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज ममगांई, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोमर, का0 विनय थपलियाल, अतुल लिंगवाल, गुलबहार व रविदत्त शामिल रहे।