रुड़की। ( बबलू सैनी ) 27 जुलाई को रोहित कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी मकान नं-19 शफीपुर थाना गंगनहर रुडकी द्वारा तहरीर दी गयी कि वह नेचुरल हर्ब्स एंड फोर्मुलेशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उक्त एन.एच.एफ. कम्पनी रायपुर भगवानपुर में मैन रोड पर स्थित है। 1 जुलाई को किसी अज्ञात चोर द्वारा कम्पनी के पिछले गेट से बिना अनुमति के अंदर घुसकर परिसर के अंदर मेंटीनेंस गोडाउन में घुसकर विद्युत मोटर की तांबे की तार को चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर धारा 379 में अज्ञात में पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर पुत्र इकराम निवासी ग्राम नवादा रोलाहेड़ी कलियर को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे मंे 2 बंडल तार (भूरे धातु) मय एक अदद मो0सं0 सुजुकी हयाते न0-यूके08-एसी-1617 के साथ ग्राम सिसोना से गी-सईदपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 1 जुलाई को वह पुलत्स्य होटल के पीछे स्थित एक दवाई फैक्ट्री में गया था, जहां उसे तांबे के बहुत सारे बंडल दिखाई दिये। यह देख उसके मन में लालच आ गया और उसने 6-7 बंडल कट्टे में भरकर चोरी कर लिये ओर पीछे के रास्ते से फरार हो गया। आज वह उक्त बंडलों को बाई पर सवार होकर बेचने जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, सिपाही संजय रावत, विनय थपलियाल शामिल रहे।