भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अर्न्तगत गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में सलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशांे के परिणामस्वरुप थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेलपुर में मौ0 कमरेज पुत्र स्व0 जाहिद हसन अपने घर के आंगन में गाय का मांस काटकर बेच रहा है। जिसके फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेलपुर में मौ0 कमरेज को 45 किग्रा गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह गौमांस उसने कसाईयों शाहिद पुत्र जमील निवासी खेलपुर से खरीदा था, जिसे वह बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त शाहिद द्वारा गौमांस उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतू अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध ठिकानों एवं मकान पर दबिश दी जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी। बाद में आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम ने मौके से 45 किलो गौमांस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक पलड़ा, एक कुल्हाड़ी, 3 छुरी, एक लकड़ी का गुटका व 30 बिक्री की पन्नियां बरामद की। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, सिपाही प्रीतम सिंह व बिरेश सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share