Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / 250 किलो गौमांस व उपकरणों के साथ भगवानपुर पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा, दो फरार

250 किलो गौमांस व उपकरणों के साथ भगवानपुर पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा, दो फरार

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण एवं प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही/ गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में संलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशों के परिणामस्वरुप आज भगवानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिरचन्दी भगवानपुर से अभि. शौकत उर्फ दादी पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सिरचन्दी को एक छुरी, दो अदद कुल्हाड़ी, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक लकड़ी का गुटका, एक अदद सेमसंग पफोन की-पेड व 250 किलोग्राम गौमांस के साथ गिरफ्तार किया। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 356/2022 धारा 3/5/11 उ0 गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा उसके साथी शादाब व शहनवाज मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बाद में अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी, का0 मोहन सिंह, रमेश चौहान, बबलू खान, देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share