रुड़की। ( बबलू सैनी ) पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा जनपद में नशा मुक्त जनपद अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगह चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दोरान 16 अगस्त को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साजिद पुत्र शाहिद नि0 मोहल्ला आदर्श नगर सिविल लाईन रुडकी, हाल निवासी ब्राह्मणवाला थाना पटोल नगर देहरादून को 42 ग्राम अवैध स्मैक मय 1 अदद इलैक्ट्रोनिक तराजू, 1 मोबाइल आईटीईएल व 600 रुपये नगदी के साथ मण्डावर नेशनल हाईवे पर आर.टी.ओट चौक पोस्ट के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त स्मैक को वह बरेली से नाजिम नाम के व्यक्ति से लाया हैं और वह इस स्मैक को लेकर रुड़की के रास्ते यहां उतरा हूं। वह यहां स्मैक बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार ऐसे तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व एक से अधिक मुकदमें में संलिप्त होने पर गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश जारी हैं, के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम मंे सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, सिपाही भाव सिंह, परम सिंह, सचिन कुमार, चालक लाल सिंह शामिल रहे।