रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस टीम द्वारा शिव सिटी काॅलोनी के पास चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सावेज पुत्र समीं (26) निवासी नंबरदार वाली गली शाहपुर थाना भगवानपुर से 4.55 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह स्मैक उसने वसीम मलिक से खरीदी हैं। जिसे लेकर वह यहां काॅलोनी में बेचता हैं और उसके बताये अनुसार वसीम मलिक के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में दरोगा लोकपाल परमार, कां. सूरवीर, कां. हरदयाल सिंह शामिल रहे।