भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया, परिणाम स्वरुप प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सिरचन्दी के पास मुखबिर की सूचना पर अजाज अली पुत्र मौहम्मद इल्फास उम्र (40) निवासी ग्राम खाताखेडी झबरेडा को चैकिंग के दौरान पूछताछ की गयी, उसके कब्जे से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया। जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक कुछ दिन पहले मच्छी मौहल्ला रुडकी से शोएब नाम के व्यक्ति से खरीदी थी, जिसे महंगे दाम पर भगवानपुर आदि स्थानो पर बेचने जा रहा था कि तभी पकड़ गया। अभियुक्त के बताये अनुसार शोएब उपरोक्त के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के अनुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 आशीष शर्मा, का0 देवेंद्र व का0 बबलू खान शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share