रुड़की। ( बबलू सैनी ) 19 मई को वसीम पुत्र वकील निवासी शाहपुर भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गई कि मेरे बड़े भाई हसीन पुत्र वकील ने एक बाईक पल्सर जिसका नं. यूके 17 डी 1119 खरीदी हुई हैं, जिसका वह पंजीकृत स्वामी हैं। उक्त बाईक को बाजार जाने के लिए घर से निकालकर सामने खड़ी कर दी थी, वह घर के अंदर हेल्मेट व अन्य कागजात लेने के लिए गया था। जैसे ही वह वापस बाहर आया, तो देखा कि उसकी बाईक मौके से नदारद हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर बाईक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा 19 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर अभि0 अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम छज्जूपुर पो0ओ0 मुराईकाबाद थाना डलमाऊ जिला रायबरेली उ0प्र0 हाल निवासी कांटे वाली गली थाना भगवानपुर को चोरी की गई मोटर साईकिल पल्सर रंग लाल काला रजि0 न0 यूके17उ-1119 के साथ गागलहेड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई विपिन कुमार व सिपाही हरदयाल पंवार शामिल रहे।