भगवानपुर।
थाना पुलिस ने नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से एक अभियुक्त को 390 बिरला उत्तम सीमेन्ट व 10 बैग अल्ट्राटेक सीमेन्ट कुटरचित बैग एवं अन्य उपकरण मय एक 12 टायरा ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है।
भगवानपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट को सूचना मिली कि नूरहसन की चरखी के पास पुहाना में बीजली घर के पीछे कुछ लोग खराब सीमेन्ट को अल्ट्राटेक व एसीसी के सीमेन्ट के कट्टो में सीमेंन्ट भर रहे है। सूचना पर विश्वास कर बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी तो पुहाना बीजली के घर पीछे एक ट्रक से कुछ लोग सीमेन्ट निकालकर अल्ट्राटेक व एसीसी के सीमेन्टो में भर रहे थे।
जिनको पुलिस कर्मगणो द्वारा एक बार की दबिश देकर मौके से एक व्यक्ति को पकड लिया तथा मौके से कई व्यक्ति फरार हो गये। मौके से उपकरण व वाहन सीमेन्ट के कट्टो को कब्जे पुलिस में लिया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध एक से अधिक बार अपराधो में लिप्त होना पाया गया, तो उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। गिरफ्तार आरोपी का नाम फुरकान पुत्र लतीफ नि0 पुहाना थाना भगवानपुर है, जबकि फरार अभियुक्तगण का नाम अकरम पुत्र मुमताज, मुसरत पुत्र नामालूम, नौशाद पुत्र नूरहसन, इसरार उर्फ जंगूराणा पुत्र मुमताज, सादिक पुत्र हासीम, बुन्दु पुत्र नसरा, सुपा पुत्र इसरत है। पुलिस इनकी तलाश सरगर्मी से कर रही है। टीम ने मौके से 390 कट्टे बिरला उत्तम सीमेन्ट भरे हुये, 10 कट्टे अल्ट्राटेक सीमेन्ट बारंग पीला, 3-100 एसीसी सीमेन्ट के खाली कट्टे, 300 खाली कट्टे अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 02 लोहे के बडे कीप, 02 लोहे के स्टैण्ड, 01 लोहे की छन्नी, 01 इलैक्ट्रानिक तराजू, एक ट्रक सं0 एचआर -58ए-6773 बरामद किया है। टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोंमर, का0 कुलवीर व का0 करन शामिल रहे।