रुड़की। ( बबलू सैनी ) 29 जून को सुशील कुमार पुत्र आशाराम निवासी निकट गैस प्लांट के सामने गली न0 1 कस्बा व थाना भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि 22 जून को मैने अपनी मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन न0 यूके 17क-7925 हीरो स्पलेन्डर घर के बाहर खडी की थी, जब मैं अपनी मोटर साईकिल के पास आया, तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल वहां पर नही थी। मैने अपनी मोटर साईकिल को आस-पास काफी तलाश किया, परंतु नही मिली। मेरी मोटर साईकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बंध में थाने पर धारा 379 में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर एजाज पुत्र यासीन निवासी सिकरोढा भगवानपुर, आजम पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त को चोरी की गयी मोटर साईकिल स्पलेण्डर के साथ सिकरोढ़ा रोड़ सोनाली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बाईक 22 जून को गैस प्लांट के पास से चोरी की थी, जिसे आज वह सहारनपुर में बेचने जा रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसआई अनिल बिष्ट, सिपाही रविदत्त, जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।