रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भगवानपुर पुलिस को रमेश पुत्र सोमई प्रसाद ग्राम हरदीटांड थाना परसपुर जिला गोंडा उ0प्र0 हाल निवासी सोलर प्लांट किशनपुर जमालपुर भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि मैं सोलर प्लांट किशनपुर जमालपुर में गार्ड की नौकरी करता हूं। 25/26 की मध्य रात्रि कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी, तो मैं सोलर प्लांट की तरफ गया। जहां देखा कि एक लड़का अंधेरे का फयदा उठाकर सोलर प्लांट से पलेटो की तार काट कर उनका बंडल बनाकर चोरी कर ले जा रहा था। जब मैं इसको आबाज देकर इसके पास जा रहा था, तो वह मुझे देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर तार का बंडल लेकर भाग गया। तहरीर के आधार पर भगवानपुर थाने पर धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु माल व मुल्जिमान की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल एवं आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विश्वजीत उर्फ दीपू पुत्र राजेश निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर को मय चोरी के तार का बंडल के साथ सर्विस रोड़ किशनपुर जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीन बिष्ट, का0 रविदत्त व का0 मोहन सिंह शामिल रहे।