रुड़की। ( बबलू सैनी ) चलती लाईन से तेल चोरी करने के मास्टरमाईंड को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।
इस सम्बन्ध में भगवानपुर थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि 25 जनवरी को इण्डियन ऑयल के अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुरूक्षेत्र से रुड़की होते हुए नजीबाबाद जाने वाली भूमिगत इण्डियन ऑयल की लाईन से तेल चोरी किया जा रहा हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया और पिछले दिनों पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए 11 लोगों को जेल भेज दिया गया था। लेकिन इस प्रकार की घटनाओं अंजाम देने वाले गैंग का मास्टरमाईंड पुलिस को चकमा दे रहा था। जब वह पकड़ में नहीं आया, तो उस पर पुलिस की ओर से पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी और एक मुखबिर की सूचना पर आज विनीत पुत्र स्व. रविन्द्र निवासी तेजलहेड़ा थाना छपार जिला मु.नगर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी पर सहारनपुर, हरिद्वार जनपद में करीब दस मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता था और उसके एक अन्य साथी संदीप ने उसे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर यह काम बताया और वह इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने लगा। एसएसपी ने बताया कि यह बेहद जोखिम भरा कार्य हैं और चलती लाईन से तेल चोरी करते समय बड़ा हादसा होने का भी डर बना रहता हैं। पुलिस टीम में एसओ पीडी भट्ट, दरोगा जहांगीर अली, दरोगा विपिन कुमार, दरोगा कर्मवीर सिंह, कां. अशोक, सुधीर कुमार, करण, गौतम सिंह, लाल सिंह शामिल रहे।