रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने बाबू हत्याकांड के आरोपी दस हजार के ईनामी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को वादी आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी सुनहरा द्वारा थाने पर दी गई तहरीर में बताया गया कि 24 जून को गौरव पंडित ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई बाबू की हत्या हो गई हैं। इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रुडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने उसे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रुहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है, तो मै रुहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा, तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मंे पडा था। जिसके बाद पुलिस ने 7 नामजद युवकों के साथ ही 20-25 अज्ञात के खिलाफ धारा 302/147/34 भा0द0वि0 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने अभी तक सम्बन्धित प्रकरण से जुड़े आरोपियांे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं जबकि फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपी शुभम राणा पुत्र स्व. सुभाष निवासी रुहालकी भगवानपुर को पुलिस टीम ने एक सूचना पर बिहारीगढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मंे आरोपी शुभम राणा ने बताया कि 19 जून को दीपक सैनी व बाबू ने नेहरू स्टेडियम के पास से रोहित राणा को उठाकर मेहवड़ ले जाकर उससे मारपीट की थी। रोहित राणा मेरा दोस्त हैं। जब मैं उसके घर गया, तो रोहित ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद हमने मिलकर 24 जून को समझौते के बहाने बाबू को रुहालकी गांव के पास बुलाया। जहां हमने उसके साथ जमकर मारपीट की थी। जिसमें मौके से दीपक सैनी व विक्की ठाकुर भाग निकले थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, सिपाही सुधीर कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।