भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने बाबू हत्याकांड में शामिल दस हजार के ईनामी बाहुबली एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार सुनहरा की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद के साथ ही 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट के बाद हत्या और षड़यंत्र का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिय हैं। जबकि फरार चल रहे आरोपियों की तलाश अभी भी जारी हैं। पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाबू हत्याकांड से जुड़े वांछित आरोपी मक्खी उर्फ सोनू पुत्र बिन्दर निवासी ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 अपने घर ग्राम कोटा में आया हुआ है। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी मक्खी उर्फ सोनू उपरोक्त को ग्राम कोटा से गिरफ्तार किया गया। वहीं सूचना पर पुलिस टीम ने वांछित/ईनामी अभि0 बाहुबली उर्फ अमन पुत्रा विरेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी रुहालकी भगवानपुर को उसके गांव रूहालकी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि दीपक सैनी ने उसके घर पर फायरिंग के बाद मुझसे मारपीट की थी। लेकिन डर के कारण मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। तभी से मैं दीपक सैनी से रंजिश करता आ रहा था। रोहित राणा मेरा दोस्त था। जब उसके साथ हुई घटना का मुझे पता लगा, तो मैंने रोहित को बदला लेने के लिए कहा। वहीं मक्खी उर्फ सोनू ने बताया कि मैं राहुल मलिक के टैंट हाउस की दुकान में कार्य करता हूं। राहुल मलिक के पास बंटी उर्फ बल सिंह का पफोन आया कि दो चार लड़कों के साथ करौंदी आ जा, रोहित राणा के साथ हुई मारपीट का बदला लेना हैं। हम दोनों भी अन्य युवकों के साथ रुहालकी शमशान घाट पर पहंुचे थे और बाबू से मारपीट की थी। पुलिस टीम ने दोनों का चालान कर दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, सिपाही सुधीर कुमार, हरदयाल सिंह, चालक लाल सिंह शामिल रहे।