भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशो के अनुपालन में नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण में थाना भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग सम्भावित स्थानों पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप भगवानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिरचन्दी में मुर्करम पुत्र अय्यूब अपने घर पर स्मैक बेचने का काम कर रहा है। जल्दी तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकती है। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार एनडीपीएस एक्ट का अनुपालन करते हुए तत्काल सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर को सूचना से अवगत कराया गया एवं तलाशी हेतु टीम रवाना की गयी।
मुखबिर के बताये अनुसार मुकर्रम पुत्र अय्यूब के कमरे की तलाशी की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तलाशी के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर मौके पर उपस्थित हुए। क्षेत्राधिकारी मंगलौर के समक्ष ही मुकर्रम द्वारा स्वंय निशानदेही पर 274 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू व कुल 20,300 रूपये बरामद करने पर पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई। बरामदगी के आधार पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट बनाम मुकर्रम उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 29, 27ए एनडीपीएस एक्ट की वृद्धि की गयी।
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किये जायेगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक कुछ दिन पहले बरेली के फतेहगंज से रिजवान नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। रिजवान का पूरा पता मुझे मालूम नही है। इसका मोबाईल नम्बर मेरे मोबाईल में है। यह स्मैक पावर व कट स्मैक दोनो मिलाकर स्मैक बनाकर लोगो को बेचता हूँ। यह बरामद हुए पैसे भी इसी स्मैक को बेचकर कमाये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त के मुख्य सप्लाई के सोर्स तक पंहुचकर इस अपराध में सलिप्त सभी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। टीम ने मौके से 80 ग्राम स्मैक पावर, 194 ग्राम कट स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, 20,300/- रूपये की नगदी व एक सेमसंग मोबाईल की-पेड रंग काला बरामद किया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, उप निरिक्षक पीडी भट्ट, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 जुगल भट्ट, देवेन्द्र सिंह, गीतम सिंह, ललित कुमार व बलविन्दर सिंह आदि शामिल रहे।