भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
मंगलवार को संजय कुमार पुत्र राधोमल ओमप्रकाश गोयल डिग्री कॉलेज भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि हमारे राधोमल ओमप्रकाश डिग्री कॉलेज भगवानपुर में मंगलवार की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरो द्वारा महाविधालय में ताला तोड़कर एक गैस सिलेण्डर, एक म्यूजियम सिस्टम, 2 सिलाई मशीन, 1 जूसर मिक्सर मशीन को चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश करते हुए घटनास्थल को आने-जाने वाले सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया, परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण सचिन कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मोहल्ला गद्दा वाली थाना भगवानपुर, सोनू पुत्र बाबूराम निवासी वाल्मीकि मोहल्ला कस्बा व थाना भगवानपुर, अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 6 नियर जामा मस्जिद, भगवानपुर को मय चोरी का सामान एक सिलेंडर, दो सिलाई मशीन, एक इंटेक्स का स्पीकर व एक मिक्सर मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल, एचसी यूटी राकेश टिमरी, का0 हरदयाल शामिल रहे।
आरएमपीजी डिग्री कॉलेज का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले 3 शातिर चोरो को भगवानपुर पुलिस ने धर दबोचा
