रुड़की। ( बबलू सैनी )
भगवानपुर पुलिस ने स्प्लेंडर प्लस व पल्सर बाइक के पार्टस के साथ दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है व तीन मोटरसाईकिल भी बरामद की।
5 जून 2020 को आरिफ पुत्र तोहिद हसन निवासी ग्राम अमरपुर बेगमपुर थाना गागलहेडी सहारनपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि 30 मई 2022 को वह अपनी बाइक ताज पोकेजिंग खानका रोड पर खड़ी कर काम करने चला गया था। जब वापस आया, तो मेरी मोटर साईकिल पल्सर 150 संख्या UP11AB3321 वहां पर नही मिली, मैने अपनी मोटर साईकिल को काफी तलाश किया, परन्तु कुछ पता नही चल पाया। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा रविवार को रात्रि में शहजान पुत्र भूरा निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर, आसिफ पुत्र असलम निवासी उपरोक्त को मय दो प्लास्टिक के कट्टो में मो0सा0 स्पेलन्डर व पल्सर के पार्ट्स व 1 स्प्लेंडर मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर के साथ बेलकी मसाई कलियर मार्ग गोगामाड़ी तिराहा भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मोटर साईकिल हमने लक्सर क्षेत्र से चुराई थी। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में हल्का दरोगा शैलेन्द्र ममगई, सिपाही अमर सिंह, अकबर अली आदि मौजूद रहे।