भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में गौकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में संलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशो के परिणाम स्वरुप उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवाड हरिद्वार एवं थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से टीम बनाकर छापेमारी की गयी। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भगवानपुर के ग्राम सिकन्दरपुर स्थित सुन्नी शदाबा दरगाह के निकट आरसीसी रोड पर बरगद के पेड के नीचे शौकिन पुत्र इलियास निवासी ग्राम जटौल थाना झबरेड़ा को गौकशी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 75 किलोग्राम गौमांस, एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेंडर रंग काला सं0- यूपी-11एबी- 4274 व मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना रंग काला सं0- यूए08जे- 8364 व एक लकडी का गुटका, 02 अदद छुरिया, एक अदद कुल्हाडी, एक पलड़ा तराजू, एक बाट 5 किलो बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उत्तराखंड गौवंश सरंक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 शरद सिंह उत्तराखंड गौवंश स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र, का0 योगेश, का0 प्रवीण खत्री, सिपाही राजेन्द्र शामिल रहे।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
सोशल
हरिद्वार