भगवरनपुर। ( भूपेंद्र सिंह ) विधानसभा चुनाव 2022 आचार संहिता के उल्लंघन में थाना भगवानपुर क्षेत्र की चौकी मण्डावर व चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर चैकिंग में पुलिस ने कुल 4,80,650 नगद कैश बरामद किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में निरोधात्तमक कार्यवाही के अन्तर्गत थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा मण्डावर आउट चौक पोस्ट पर सोनू पुत्र बाबू निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर भगवानपुर 1,99,000 रुपये नगद कैश के साथ पकडा। जो कैश परिवहन के सम्बन्ध मे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। वैधानिक नियमानुसार कैश को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वहीं दूसरी ओर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान यूके 07बी के -8182 को चैक किया, जिसमें 2,81,650 रुपये नगद राघव पुत्र राजीव बुद्धीराजा निवासी प्रेमवाटिका थाना सदर कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0 से बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मंे उक्त व्यक्ति से कैश परिवहन के कागज तलब किये गये, तो प्रस्तुत नही कर पाया। सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, सेक्टर मजिस्ट्रेट गणेश दत्त जोशी, स्थैटिक सर्विलांस प्रभारी योगेन्द्र सिंह तोंमर, एसआई आशीष शर्मा, आशीष नेगी, हे0 कां0 राजेन्द्र सिंह, सिपाही मोहन, विनय थपलियाल, आनंद सिंह, संजय रावत शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share