रुड़की।
तहसील व ब्लॉक कार्यालय भगवानपुर में रोजाना हजारों लोग अपने काम के लिए आते हैं, लेकिन यहां कोई पार्किंग की जगह न होने के कारण वह अपने वाहन रास्ते पर या कहीं भी जगह मिलते ही आड़े-तीरछे खड़े कर देते हैं। जिसके कारण यहां काम करने वाले दैनिक कर्मियों, वकीलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वकील अपने वाहनों को खड़े करने एवं निकालने के लिए बेबश नजर आ रहे हैं। कई बार इस सम्बन्ध में अधिवक्ता एसो. द्वारा पूर्व व वर्तमान में तैनात अधिकारियों को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया, लेकिन इसमें उनकी हमेशा उदासीनता ही दिखाई दी। वहीं एडवोकेट अनुभव चौधरी एडवोकेट ने कहा कि यहां अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं, इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां बाजार के व्यापारी और अन्य लोग भी खरीददारी करने के लिए आते हैं, वह भी अपने वाहन यहीं खड़े कर देते हैं। यह तहसील परिसर लोगों की अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया हैं।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार