रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज ब्लॉक भगवानपुर में नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख करूणा कर्णवाल, ज्येष्ठ प्रमुख आयुषी राकेश व कनिष्ठ प्रमुख को एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं ब्लॉक प्रमुख करूणा कर्णवाल ने बाद में सभी 37 बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मेरी बेटी को क्षेत्र की जनता ने बीडीसी सदस्य चुनकर जो संदेश दिया, उसके बाद भाजपा नेतृत्व ने उसे ब्लॉक प्रमुख के लिए उम्मीदवार बनाकर अपना विश्वास व्यक्त किया। वहीं क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी की नीतियों में विश्वास रखते हुए सर्वसम्मति से ब्लॉक प्रमुख चुना तथा उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रगति और

विकास पहली प्राथमिकता होगी। वहीं विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद और रवि बहादुर के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र का विकास करेंगे तथा भगवानपुर ब्लॉक को विकास के मामले में प्रदेश में पहला स्थान दिलाया जायेगा। इसके लिए चाहे मुझे दिल्ली या देहरादून जाकर केंद्रीय व प्रदेशीय योजनाओं के लिए राष्ट्रीय नेताओं से गुहार ही क्यों न लगानी पड़े। उसके बाद वह सिद्धपीठ मां चूड़ामणि देवी मंदिर में पहंुचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उसके बाद ग्राम मानकपुर आदमपुर पहंुचे, जहां उन्होंने राजा उमराव सिंह व शहीद फतेह सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया और भाजपा के नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के आवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी, प्रदेश पैनलिस्ट सुशील त्यागी, सुशील चौधरी, अभिषेक राकेश, प्रमोद चौधरी, गजेन्द्र चौधरी, रौमा सैनी, हुसैन गौर, नावेद गौर, शहबान अली, अनीस गौड़, अरशद अली, मनोज मोघा, कपिल बर्मन, संजय वाधवा, शाहरूख अली समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share