रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रायपुर कस्बा भगवानपुर, सिकंदरपुर आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कस्बा भगवानपुर, चांद कॉलोनी, रायपुर, शाहपुर, मक्खनपुर, औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को काफी संख्या में ऐसे मकान मालिक, ढाबे मालिक मिले, जिनके द्वारा किरायेदारों, नौकरों का सत्यापन नहीं कराया गया। इस पर टीम द्वारा 43 मकान मालिकों के 10000-10000 (कुल चार लाख, तीस हजार रुपए) रुपये के चालान किए गए तथा 85 किरायेदारों, नौकरों के सत्यापन किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे लोगों का सत्यापन कराना जरूरी हैं, जो बाहर से आकर यहां रह रहे हैं या काम करते हैं। कहा कि ऐसा न करने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुडकी के निर्देशन में प्रभारी चौकी सोत-बी अशोक रावत द्वारा मय पुलिस कर्मचारी के कस्बा सोत-बी में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में ऐसे बाहरी व्यक्ति, मकान मालिक, ढाबे मालिक व किरायेदार मिले, जिनके द्वारा किरायेदारों, नौकरों का सत्यापन नहीं कराया गया था। इस दौरान टीम ने मौके पर 2 मकान मालिकों के 10,000-10,000 (कुल 20 हजार रुपये) के चालान न्यायालय के किए तथा क्षेत्र में 25 बाहरी व्यक्ति, किरायेदारों, नौकरों के सत्यापन किए गए। वहीं चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही बताया कि सभी लोग बाहर से आने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन जरूर करायें, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित हो सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share