रुड़की।
49 ग्राम अवैध स्मैक व दो इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ भगवानपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई थानों से वांछित चल रहे बाइक चोरी के मास्टरमाइंड हसीन को गिरफ्तार करने एम सफलता हासिल की है। इसके साथ ही चोरी की 07 मोटर साईकिलें भी बरामद की हैं।


भगवानपुर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के अनुपालन में नशे के निरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर व थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर के निकट पर्यवेषण में थाना भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

इस अभियान के क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम हल्लू मजरा तिराहे पर एक मो0सा0 पल्सर रंग काला न0 UK07AH- 3448 पर सवार दो व्यक्ति हसीन पुत्र वकील निवासी शाहपुर थाना भगानपुर व उसका साथी नवाब पुत्र हनीफ नि0 डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर को चैक किया गया, जिनके कब्जे से 23.70 व 24.80 ग्राम स्मैक कुल 48.05 ग्राम अवैध स्मैक व दो इलैक्ट्रानिक तराजू व कुल 600 रुपये मय मो0सा0 बरामद होने पर दोनो अभि0 को धारा 8/21/27ए NDPS Act मे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 366/2021 व मु0अ0सं0- 367/2021 धारा 8/21/27ए NDPS Act पंजीकृत किया गया तथा अभि0गणों की निशानेही पर परिवहन करने वाले वाहन के अतिरिक्त 06 अन्य मोटर साईकिलों का चोरी करना स्वीकार किया गया। परिणाम स्वरूप अभि0गणो की निशानदेही पर अन्य 06 मोटर साईकिलें भी बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि वह चरस पीते है और साजिद निवासी मीरगंज बरेली से स्मैक खरीद कर लाते थे। साथ ही बताया कि बरामद हुई बाइक उन्होंने बेहट सहारनपुर बेहट उ0प्र0 से चोरी की थी। इनमें एक मो0सा0 हमने भगवानपुर सिसोना से काफी समय पहले चोरी की थी, इसके अलावा हमने उ0प्र0 सहारनपुर एवं उत्तराखण्ड रोशनाबाद हरिद्वार से कुल 07 मोटर साईकिलें चोरी की थी, जो किशनपुर बस स्टॉप थाना भगवानपुर क्षेत्र से पुलिस को बरामद करा दी। अभि0गणों के सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में सीओ पंकज गैरोला, उ0नि0 पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष, उ0नि0 बृजपाल सिंह, राजकुमार, अनिल बिष्ट, नरेन्द्र सिंह तोमर, विनय थपलियाल, अजीत तोमर व का0 कुलवीर सिंह, सुदेश अग्रवाल, प्रवीण गुलेरिया, दिनेश, चन्द्रकिरण शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share