रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
विगत दिवस बेलड़ा गांव में अराजकतत्वों द्वारा किए गए बवाल के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत करीब तीन सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मृतक परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि रुड़की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलड़ा गांव में रविवार की रात्रि पंकज पुत्र सुरेश (35) नामक युवक की संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी। सुबह के समय परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। वही पुलिस की प्राथमिक जांच में भी मामला दुर्घटना का ही प्रकाश में आया, जिसमें बताया गया था कि ट्रैक्टर चालक अमन रोड पुत्र संजय रोड के ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पंकज की मौत हो गई। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली और सिविल अस्पताल में भी जमकर हंगामा काटा था और पुलिस से आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, इसके बाद भीम आर्मी, बसपा नेता व ग्रामीणों ने शव को लेकर हाईवे पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। इस घटना में भगवानपुर इंस्पेक्टर राजीव रौथान, मंगलौर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल, दरोगा बारू सिंह चौहान व दो अन्य कॉन्स्टेबल घायल हो गए, जिसके बाद घटना की जानकारी पाकर डीएम व एसएसपी गांव की ओर रवाना हुए और गांव में भारी पुलिस बल रवाना किया गया। गांव में पहुंची फोर्स पर भी उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए और दलित बस्ती में घुसकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया तथा गांव में भारी फोर्स तैनात की गई। अब इस मामले में ट्रैक्टर चालक अमन पुत्र संजय निवासी बेलड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही सरकारी कार्य में बाधा डालने, मलबा फैलाने और हिंसा फैलाने तथा पुलिसकर्मियों पर हमला करने समेत कई धाराओं में योगेश प्रमुख, दीपक सेठपुर समेत करीब 200 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस पर जानलेवा हमला करने पर योगेश प्रमुख, नेत्रपाल, दीपक सेठपुर व 26 अन्य नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने कहा कि विभिन्न धाराओं में नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बेलड़ा बवाल: योगेश प्रमुख, दीपक सेठपुर समेत तीन दर्जन नामजद, 200 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा
