रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
दीपावली से पूर्व रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने स्टेशन अधीक्षक से बैठक कर स्टेशन संबंधी विभिन्न समस्याओं के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने दीपावली के पर्व से पूर्व स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के लिए कहा और चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विशेष रूप से महिला शौचालय की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहा। इससे पूर्व की बैठक में उन्होंने शौचालय के बाहर संकेतिक व्यवस्था के लिए कहा था, जो कि इस बार लगे हुए थे। जिस पर उन्होंने संतुष्टि जताई। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लेटफार्म पर लगे एलईडी की सफाई करवाने के लिए स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार से निवेदन किया। जिस पर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द सफाई करने के लिए कहा। पूजा नंदा ने डेंगू की रोकथाम हेतु किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि स्टेशन प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्री अपनी गाड़ी के इंतजार में रुकते हैं, जिससे उन्हें मच्छरों के कारण असुविधा न हो। ऐसी क्या व्यवस्था है। इस पर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि रोज ही प्लेटफार्म पर फागिंग की जा रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो, उन्होंने बताया कि डेंगू मलेरिया बीमारी के बचाव हेतु प्रतिदिन प्लेटफार्म पर फिनायल का प्रयोग किया जा रहा है। पूजा नंदा ने पिछली बैठक में कुछ गाड़ियों के रुड़की स्टॉपेज के लिए किए गए निवेदन के विषय में जानकारी ली। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए रेलवे मंडल कार्यालय को निवेदन भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share