हरिद्वार ।
शुक्रवार को नारसन ब्लॉक में हरेला पर्व का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नारसन बीडीओ भगवान सिंह ने ब्लॉक परिसर में औषधि व छायादार वृक्ष लगाकर प्रकृति संरक्षण जागरूकता के लिये प्रेरित किया और कहा कि हरेला पर्व का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और जल संरक्षण है। पर्यावरण संरक्षण से ही धरती पर जीवन संरक्षण हो सकता है। एबीडीओ व प्रभारी पीआरडी बीओ सुभाष सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम दस वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिये और लगे हुए पेड़ों के संरक्षण के लिये भी जागरूक रहना चाहिये। कोविड महामारी के दौरान व्यक्ति ने ऑक्सीजन की महत्वता और आवश्यकता को देखते हुए हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाना ही होगा और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु सदैव संकल्पबद्ध रहना होगा। ब्लॉक परिसर में समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जाते हैं। पीआरडी ब्लॉक कमांडर नारसन कृष्ण पाल ने कहा कि हरेला पर्व भारतीय संस्कृति को उजागर करने का पर्व है। इस अवसर पर नारसन बीडीओ भगवान सिंह नेगी ने कार्यक्रम में ब्लॉक परिसर में मौजूद समस्त कर्मचारियों को वृक्षों के संरक्षण की शपथ दिलाई और सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। पीआरडी ब्लॉक कमांडर कृष्ण पाल ने कहा पौधा रोपण करना अति आवश्क है। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके । कार्यक्रम में एडीओ धर्मपाल तेजवान, ग्राम विकास अधिकारी शंकर दीप, पीआरडी अमन कुमार, पुष्कर ,ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।