रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मध्य प्रदेश में आयोजित कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मंे प्रतिभाग कर लौटी हाईस्कूल की छात्रा कु. करिश्मा को बीडी इंटर काॅलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि करिश्मा ने विदिशा मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले जीते, जिनमें छात्रा ने एक मुकाबला तो हरियाणा की तीन बार की राज्य चैम्पियन के खिलाफ जीता। उसने यह कुश्ती केवल एक मिनट दो सेकेंड में हरियाणा की पहलवान को पछाड़कर जीती। प्रधानाचार्य ने बताया कि कु. करिश्मा के इस जुनून तथा रुचि में संसाधन आड़े नहीं आने दिये जायेंगे। विद्यालय परिवार उसकी हरसंभव मदद करेगा। इस दौरान उन्होंने कु. करिश्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चैम्पियनशिप जीतने पर कु. करिश्मा ने काॅलेज का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर संजय पाल, अर्चना पाल, सुधीर सैनी समेत विद्यालय परिवार ने कु. करिश्मा को आशीर्वाद दिया।