भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में डाडा पट्टी गांव से एक बारात आई हुई थी। करीब 5 बजे बारात में नाचने गाने का कार्यक्रम चल रहा था, जहां गाना बजाने को लेकर बारातियों के बीच कहासुनी हो गई ओर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। बताया गया है कि बैंड बजाने वाले भी उसी गांव के थे, जिसे लेकर ग्रामीणों ने समझा कि वह मारपीट कर रहे हैं तभी दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों ने गाली गलौच करते हुए पथराव कर दिया। जिसमें बारातियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ओर गांव में दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो पथराव करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। पुलिस के पहुंचने के बाद ही शादी कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। वही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बारात के लोगों के साथ इस तरह की घटना की गई। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।