Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ईओ दीपक शर्मा को सौंपा 1 लाख का चैक

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ईओ दीपक शर्मा को सौंपा 1 लाख का चैक

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज नगर पंचायत कार्यालय पाडली गुज्जर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर रुड़की के एसएनजी गु्रप ‘जन्नत’ के माध्यम से भारत के राष्ट्रीय ध्वजों की आपूर्ति प्राप्त की गई। साथ ही नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देते लुघ उद्योगों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। इस संबंध में नगर पंचायत पाडली गुर्जर द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एक लाख रुपये की धनराशि सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा, शाखा प्रबन्धक मयंक जैदली, संयुक्त प्रबन्धक आकाश राव, जन्नत स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शहनाज, तराना, शमशाद, स्टाफ लेखा लिपिक अंजुम गौर, अंकित, अरविंद, हिमांशी, राहुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share