बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
जनपद हरिद्वार में स्ट्रीट क्राइम को रोकने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बहादराबाद पुलिस द्वारा रोहाल्की रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास बने खंडहर में कुछ लड़कों द्वारा हुड़दंग मचाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 लड़कों को मय 9 मोटरसाइकिल के दबोचा गया। साथ ही उनका मौके पर चालान कर परिजनों को सुपुर्द करते हुए 9 मोटरसाइकिलो को विधिक कार्यवाही कर थाने में खड़ा किया गया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आगे भी जनपद स्तर पर कार्यवाही प्रचलित रहेगी।