हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
पुलिस महा निरीक्षक व एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद हरिद्वार में अवैध खनन एवं वारंटिओं के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में थाना बहादराबाद क्षेत्र में बोगंला से बिना अनुमति एवं बिना कागजात के 11 मई की रात्रि मिट्टी के अवैध खनन एवं ढुलाई करने में एक जेसीबी मय ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है व माननीय न्यायालय से जारी वारंटो की तामिल के क्रम में एक अभियुक्त काला अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम काला पुत्र भूरा निवासी दौलतपुर बहादराबाद बताया। पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा, का0 अमित भट्ट, सुभाष, वारूदत्त जोशी शामिल रहे।