Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की नशा तस्करों को दो टूक, अतमलपुर बोंगला गांव में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरुक

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की नशा तस्करों को दो टूक, अतमलपुर बोंगला गांव में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरुक

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु आज ग्राम अतमलपुर बोंगला में एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार “चौपाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता की गई। इस दौरान बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई ओर उनसे इस अभियान में

पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन थानाध्यक्ष को दिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा द्वारा ग्रामीणों को साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई-एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा गांव के चैराहो और मुख्य आने जाने वाले रास्तो में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए यातायात नियमों के अनुपालन करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि नशे के प्रति जागरूकता ही बचाव है। हम सभी को नशा मुक्त हरिद्वार बनाने में आगे आकर अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share