बागेश्वर।
थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा आईटी एक्ट में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा बताया गया कि वादी भूपेन्द्र सिंह निवासी सैंज बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में एक तहरीर दी गयी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा विदेश भेजने का झांसा देकर मेरे साथ 18,04400/ की ठगी की गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक कपकोट/ नोडल अधिकारी साइबर सैल बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभिलेखीय साक्ष्यों और सर्विलांस/साइबर सैल की तकनीकि जानकारी के आधार पर अभियुक्त उत्तम जामातिया पुत्र धन्या हरि जामातिया निवासी सिलघाटी त्रिपुरा को गिरफ्तार किया गया। टीम में जगदीश सिंह ढकरियाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0 पंकज जोशी, एचसीपी प्रकाश चन्द्र बवाड़ी, उप0नि कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एसओजी बागेश्ववर, कानि० चन्दन कोहली साइबर सैल बागेश्वर व कानि० संतोष राठौर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share