रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जहां एक और भाजपा प्रत्याशी डैमेज कंट्रोल को संभालने में कामयाब नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता भी डैमेज कंट्रोल को संभालने में काफी हद तक सफल हो चुकी हैं। कांग्रेस से टिकट की दावेदारी में जितने भी प्रतिद्वंदियों ने बगावत के सुर दिखाए थे, अब उन्हें सह – सम्मन मना लिया गया है, जिसमें आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में बेबी खन्ना ने पूजा गुप्ता के समर्थन में अपनी पत्नी का पर्चा वापस ले लिया है। इस दौरान बेबी खन्ना और सचिन गुप्ता ने एक दूसरे को चाचा – भतीजा बताते हुए एक साथ चुनाव लड़ने की बात कहीं और कहा कि वह ही प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें भले ही ना सम्मान दिया हो, लेकिन अब वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और कांग्रेस पार्टी का परचम बुलंद करेंगे। वहीं सचिन गुप्ता ने कहा कि जो भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें पार्टी नेतृत्व तथा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मध्यस्थता में मना लिया गया है, अब पार्टी में किसी भी तरह की कोई बगावत नहीं रही। वहीं उन्होंने कहा कि यशपाल राणा को भी मनाने का प्रयास जारी है, जबकि यशपाल राणा की दावेदारी और तैयारी को देखकर लगता है कि उनकी कांग्रेस के पक्ष में कम ही आने की संभावना है। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बेबी खन्ना के आने से पार्टी प्रत्याशी को काफी मजबूती मिली है।