रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी चुनावी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि प्रेस क्लब रुड़की रजि. द्वारा पत्रकारों के हितों को लेकर अनेकों कार्य किये गए, यही नही पत्रकारों की एकजुटता पर भी बल दिया गया। संगठन ने हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य किया और यह निरन्तरता बनी रहेगी। श्री सैनी ने कहा कि पत्रकार अपने संघर्ष और मेहनत के चलते सरकार से हमेशा अपने ओर परिवार की सुरक्षा को लेकर प्रयासरत रहा है, जिस पर सरकार को भी ध्यान देने की आवश्यकता है। पत्रकार जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर लगातार अपने संस्थान के माध्यम से उक्त समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करता है। ताकि सरकार उसके निराकरण को लेकर गंभीरता दिखाए। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सक्सेना ने कहा कि संगठन के चुनाव पूरी पारदर्शिता से होंगे और सभी पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन पत्रकार हितों को लेकर सदैव प्रयासरत रहता आया है ओर आगे भी रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, टीना शर्मा, योगराज पाल, मनोज जुयाल, मेहरान जैदी, राव सरवर, विनीत त्यागी, शशांक सिंघल, नितिन कुमार, सुनील पटेल, मुकेश रावत, अश्वनी उपाध्याय, विकास भाटिया, गौरव वत्स, संदीप पोहिवाल आदि बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
