रुड़की। ( बबलू सैनी )
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर समाज कल्याण समिति की ओर से नगर निगम हाल में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131-वें जन्मदिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी व अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजनेताओं, शिक्षाविदों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने बाबा साहब अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको आधुनिक भारत की निर्माताओं में से एक महान राष्ट्रनायक बताया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि अगर आज बाबा साहब का दिया हुआ संवैधनिक आरक्षण हमको न मिलता, तो हम दलित लोग देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद सहित अनेक उच्च पदों तक न पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि अभी हमको इस देश और समाज में बहुत कुछ पाना है और बाबा साहब को उनका सही हक़ दिलाने तक संघर्ष करना है। विशिष्ट अतिथि मेयर रूडकी गौरव गोयल ने कहा कि मैं बाबा साहब को केवल दलितों का नायक या मसीहा नहीं बल्कि हर वर्ग का मार्गदर्शक और मसीहा मानता हूँ। क्योंकि उन्होंने जो संविधान बनाया, उसमें सबके अधिकारों का ध्यान रखा। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमारे लिए ये गर्व का विषय है कि अमरीका और यूरोपीय देशों में बाबा साहिब की जीवनी और उनकी पुस्तकों को पढ़ाया जाता है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी में “इस्टेचु ऑफ नॉलिज” के नाम से बाबा साहिब की प्रतिमा लगाई गई है। विशिष्ठ अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार हमारी धार्मिक पुस्तकें हमको सचाई, दया, संस्कार और समरसता की शिक्षा देती हैं, उसी प्रकार बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान हम सबके लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि विश्व के चार बडे और मजबूत संविधान है, उनमें भारत का लोकतांत्रिक संविधान भी है।कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर आम सच्चे मन से बाबा साहब के केवल तीन मंत्र शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो को अपने जीवन का मूलमंत्र बना ले तो हमको किसी की दया और सहारे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी को “अम्बेडकर सम्मान” से विभूषित किया गया।इसके अलावा समाज के उच्च योग्यता प्राप्त छात्र-छात्राओं को मैडल और भारतीय संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया गया।विचार गोष्ठी में विधायक वीरेंद्र जाती, पूर्व सांसद हरपाल साथी, ब्रिगेडियर पद्म सिंह, एडवोकेट कर्ण जेमिनी, शोभाराम प्रजापति पूर्व राज्य मंत्री, राजपाल सिंह, पार्षद मंजू भारती, अंजू देवी, सपना धारीवाल, कर्ण सिंह, सोमपाल, अभिषेक आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार और संचालन नत्थन सिंह में किया।महामंत्री तिलकराज ने अंत में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार एडवोकेट, जयपाल सिंह, बीएन हीरा, मांगेराम एडवोकेट, शिव प्रकाश, रमेश चंद, अशोक कुमार, बाबूराम, बृजेश कुमार, धीरज पाल, सुभाष चंद्र कंडवाल, अशोक कुमार, ज्ञान सिंह, नरेश कुमार बर्मन, रकम सिंह, गिरधारी लाल, वीपी सिंह, यशपाल बर्मन, बालेश्वर एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह, सोमपाल सिंह, इंदर राज सिंह गौतम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार