रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी तरन्नुम जहां ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके घर जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा था।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रुड़की में एक और बड़ी मजबूती कांग्रेस को दिलवाने में कामयाब हुए हैं। उनके द्वारा पहले कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे रविंद्र खन्ना को मनाया गया और कांग्रेस को समर्थन दिलवाया। अब आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ रही तरन्नुम जहां को समझाने में यशपाल आर्य कामयाब रहे। आर्य और हरीश रावत देर शाम आसपा प्रत्याशी तरन्नुम जहां के आवास पहुंचे और वहां उनके भाई जमाल अहमद और पिता अहमद जमां से भेंट की। उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा, जिसके बाद जमाल और अहमद जमां ने कांग्रेस को समर्थन देने की हामी भरी। वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान जमाल अहमद ने कहा कि उन्होंने घर वापसी की है। अब वह कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे और पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान, यूथ कांग्रेस नेता परवेज अहमद, पंकज सोनकर आदि मौजूद रहे।