रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से आसपा प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार प्रमुख डोर-टू-डेार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने सलेमपुर गांव में समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, भाजपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पार्टी उत्तराखण्ड के साथ ही यूपी में भी चुनाव लड़ रही हैं। उत्तराखण्ड में कोई भी दल बिना आसपा के सत्ता का सुख नहीं भोग सकेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा हैं और निश्चित रुप से वह इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने विधायक देशराज कर्णवाल व पूर्व विधायक हरिदास पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने ही इस क्षेत्र में विकास नहीं कराया। आज भी यह विधानसभा सबसे पिछड़ी हुई हैं। इस दौरान सलेमपुर के लोगों ने जितेन्द्र कुमार को जीत का भरोसा दिया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह उन्हें भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share