रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में ‘नशा मुक्त भारत’ कार्यक्रम के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी पर्यावरण विद् मास्टर अशोक पाल सिंह ने कहा कि आजकल नशा प्रवृत्ति की लत बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक पतन हो रहा हैं। इसकेे दूषित प्रभाव स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहे हैं। उन्होंने सभी स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही कहा कि नशा मनुष्य को कमजोर करता हैं ओर उसके उज्जवल भविष्य के लिए अंधकार का रास्ता बनता हैं। उन्होंने कहा कि नशे के प्रति जागरूक होने से हम नशे से अपना और समाज का बचाव कर सकते हैं। कार्यक्रम में डाॅ. कमलकांत बरुआ, प्रतिभा, सुधीर सैनी, मोहर सिंह, अमन, अतुल, अबुजर, खालिद, हारिश, नवाजिश, नफीस, समद, नावेद, साहुन, जुनैद खान, सादिक, अंकित, अक्षरा, रितिक, निकिता, सोनाक्षी, रितिका, नबिया, नूर बानो समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share