रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रा.उ.मा.वि. बिझौली में प्रधानाचार्य नीरज नैथानी की अध्यक्षता में शपथ समारोह, जन जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे राजेन्द्र सिंह रावत कैप्टन ने शपथ दिलाते हुए कहा कि धूम्रपान एवं तंबाकू जैसी बुराई से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि 60 लाख लोगों की मृत्यु विश्व में तंबाकू के कारण होती हैं। वहीं रमेश पंत कैप्टन ने कहा कि हमें सच्चे मन से कार्य करना चाहिए। जयपाल सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर उत्तराखण्ड को तंबाकू मुक्त करेंगे। वहीं उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी सतीश नेगी ने कहा कि हमें शिक्षक अशोक पाल सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो अधिकतर जनहित कार्यों में निरंतर लगे रहते हैं। पर्यावरण संरक्षण, पेड़ लगाओ अभियान लगातार चलाते हैं। इस दौरान तंबाकू मक्त अभियान के नोडल अधिकारी व पर्यावरण मित्र अशोक पाल द्वारा सभी को एक-एक पौधा भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर नितिन, अतुल, अमन, नरेन्द्र, निकिता, रचना, नूर बानो, शिवानी, तन्नू, सोनाक्षी, नावेद, नवाजिश, सोयेब, समद, राजा, प्रतिभा, इसराना, डॉ. कमलकांत बरूआ, अतुल आदि मौजूद रहे।