भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) आज माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0) रुड़की के आदेश उन्तर्गत धारा 458 द0प्र0सं0 1973 नीलामी आदेश 11 मई 2022 के अनुपालन में एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज वाहनों व पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पत्रांक न0- 106/2022 10 मई 2022 के अनुपालन में लावारिश वाहनांे की नीलामी कमेटी के उच्चाधिकारी उप-जिलाधिकारी भगवानपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर, ए0आर0टी0ओ0 रुड़की, प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर की मौजूदगी में की गयी। जिसमें संलग्न सूची में अंकित एम0वी0 एक्ट के कुल 58 वाहनों (2 चारपहिया, 2 विक्रम, 1 ई-रिक्शा, 6 जुगाड़ रेडा व 47 दोपहिया वाहनों) व लावारिश के कुल 11 दोपहिया वाहनों की सार्वजनिक नीलामी थाना भगवानपुर परिसर में की गयी है। जिसमें संलग्न सूची के वाहनों की प्रथम बोली बोलीदाता मौ. शहनवाज पुत्र तैयब निवासी किल्ला थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा 2,21,000 रुपये से शुरू कर अन्तिम उच्चतम बोली बोलीदाता फैज ट्रेडिंग कम्पनी प्रो0 जुनैद पुत्र कयूम निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर द्वारा 6,50,000 रुपये पर समाप्त की गयी।