रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बलेलपुर गांव निवासी एक युवक की देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तारी हुई। इसे लेकर खूफिया विभाग व स्थानीय पुलिस युवक की गतिविधियों की जानकारी जुटा रहा हैं।
बताया गया है कि बलेलपुर गांव निवासी मोहम्मद हारिश पुत्र वसीम (22) सहारनपुर जनपद के देवबंद मदरसे में पढ़ता हैं। देश विरोधी गतिविधियों मंे उसकी सहारनपुर से गिरफ्तारी हुई। उसके साथ उसका साथी आस मोहम्मद भी पकड़ा गया। युवक की गिरफ्तारी होने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। बताया गया है कि युवक को लखनउ एसटीएफ से नोटिस जारी किया गया था, उसी के मुताबिक एटीएस की टीम युवक को सहारनपुर ले गई। जब इस बात का पता ग्रामवासियों को लगा, तो हडकंप मच गया। वहीं स्थानीय पुलिस व खूफिया विभाग युवक के बारे में आस-पास के गांव में भी जानकारी जुटाने के लिए लग गया हैं। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी उनके थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं, लेकिन मामला सहारनपुर से जुड़ा हैं और वहीं से उसकी गिरफ्तारी भी हुई। आरोपी के दो छोटे भाई भी देवबंद मदरसे में अध्यनरत् बताये गये हैं। इससे पता चलता है कि क्या हरिद्वार में भी आतंकियों ने अपना डेरा डाल लिया हैं। अहम बात यह भी है कि बाहरी राज्यों से आये गुंडे-बदमाश यहां छिपने के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं और ऐसा लग रहा है कि आतंकवादियों ने यहां उत्तराखण्ड में भी अपना नेटवर्क खड़ा कर दिया। बताया गया है कि पुलिस ने इन दो संदिग्ध आतंकियों से कई मोबाईल फोन, संदिग्ध सामान बरामद किया। पकड़े गये संदिग्ध का किसी आतंकी संगठन से जुड़ा होना बताया जा रहा हैं। मौजूदा समय में स्थानीय पुलिस व खूफिया विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा हैं। वहीं युवक की गिरफ्तारी से गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। माना यह भी जा रहा है कि क्या देवबंद मदरसे में पढ़े-लिखे युवाओं को आतंकियों के नेटवर्क से जोड़ने की मुहिम चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि एटीएस की टीम ने दो दिन पूर्व युवक को गांव से ही उठाया था।