रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अग्निशमन विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में फायर स्टेशन रुड़की की टीम द्वारा विद्या जय प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल लंढौरा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया। साथ ही उपकरणों का प्रयोग करके दिखाया गया एवं आपातकालीन नंबर 112 के महत्व को भी समझाया गया। साथ ही सुझाव दिया गया कि अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील एवं उच्च कोटि की दशा में रखें ओर समय-समय पर अभ्यास कार्यक्रम माक ड्रिल भी आयोजित करते रहे। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि स्कूल एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। वही स्कूल प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग की टीम का प्रशिक्षण हेतु आभार जताया। टीम में लीडिग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन जगवीर सिंह शामिल रहे।
लंढौरा स्थित विद्या जय प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल में अग्निशमन विभाग की टीम ने छात्रों को दिया अग्नि दुर्घटना में बचाव का प्रशिक्षण










