Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा सीट से आसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने डोर टू डोर जाकर मांगे वोट, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

झबरेड़ा सीट से आसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने डोर टू डोर जाकर मांगे वोट, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

रुड़की। ( बबलू सैनी ) आजाद समाज पार्टी के झबरेड़ा सीट से प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार व उनके पिता भागमल लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वह कांग्रेस और भाजपा की नाकामियां भी जनता को गिना रहे हैं। साथ ही विधायक देशराज कर्णवाल व पूर्व विधायक हरिदास पर भी हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं। जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सर्व समाज का हित आसपा में निहित हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के दलित, दबे-कुचले लोगों का जीवन स्तर सुधारने के सपने को पूरा करना हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यह दल झूठे वायदे कर जनता के वोट बटोर लेते हैं, इनके बहकावे में न आये और जितेन्द्र कुमार के हाथों को मजबूत करते हुए उन्हें देहरादून की पंचायत में भेजने का काम करें ताकि वह क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम कर सके और जो पिछले 15 सालों से झबरेड़ा क्षेत्र बदलहाल स्थिति में रहा, उसे सुधार सके। इस दौरान लोगों ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। जनता से मिल रहे अपार जनसमर्थन के कारण पिता-पुत्र गदगद नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share