रुड़की।  ( भूपेंद्र सिंह  ) लक्सर में भाजपा पार्टी की ओर से कई दावेदार टिकट की मांग कर रहे हैं। लेकिन इनमें श्यामवीर सैनी सबसे अलग हैं। वह बचपन से ही भाजपा पार्टी और संघ से जुड़े हुये हैं और पार्टी को सींच-सींचकर बड़ा किया। वहीं लक्सर विधानसभा क्षेत्र में सैनी समाज की अच्छी खासी जनसंख्या हैं और भाजपा पार्टी से सैनी समाज द्वारा श्यामवीर सैनी को यहां से पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की पुरजोर मांग उठाई जा रही हैं। ऐसे में भाजपा हाईकमान के लिए भी सैनी समाज को साधने के लिए यह स्वर्णिम मौका हैं।
सनद रहे कि श्यामवीर सैनी समाज के बड़े नेता के रुप में जाने जाते हैं और पिछले कई चुनाव में उन्होंने बड़ी तादाद में सैनी समाज का वोट पार्टी के पक्ष में डलवाया। जिसका परिणाम यह है कि हरिद्वार जनपद में जहां-जहां भी सैनी समाज बहुतायात में हैं। वहीं भाजपा पार्टी के प्रत्याशी जीतकर विधानसभा में पहंुचे। क्योंकि जनपद हरिद्वार की सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्यामवीर सैनी द्वारा लंबे समय से पार्टी का प्रचार-प्रसार किया गया, यही कारण है कि वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर लक्सर सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की हैं। वह पिछले लंबे समय से लक्सर क्षेत्र में अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करने में लगे हुये हैं तथा गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से भाजपा पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया तथा लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि सर्वसमाज का हित भाजपा में ही सुरिक्षत हैं। जिस प्रकार से उत्तराखण्ड में पिछले पांच वर्षों में विकास की गंगा बही, उसी प्रकार आगे भी उत्तराखण्ड तरक्की की ओर अग्रसर होगा तथा पूर्व की भांति आम जनता के काम भी होंगे। वहीं लोगों ने श्यामवीर सैनी को पूरा भरोसा दिया और कहा कि इस बार भाजपा पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी, उसे भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजेंगे। इस दौरान लोगों ने भाजपा पार्टी जिंदाबाद, श्यामवीर सैनी जिंदाबाद के नारे लगाये। वहीं लक्सर क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिलने से दावेदार श्यामवीर सैनी बेहद गदगद दिखाई दिये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share