रुड़की।
संयुक्त मोर्चा द्वारा भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) विधिक सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी, उत्तराखंड सहित व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने ग्रामभक्तों वाली में प्रवीण चौधरी के आवास पर संयुक्त मीटिंग की। हाल ही में हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व ग्रामीणों के बीच में विवाद के संबंध में सभी बीजेपी विधायकों के बारे में चेतावनी दी है कि जब तक दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है। कोई भी बीजेपी विधायक या एमपी किसी भी गांव में आने की कोशिश ना करें।
अन्यथा सभी ग्रामवासी व किसान मिलकर बीजेपी विधायकों को काले झंडे दिखाएंगे और विरोध करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी ने कहा कि बीजेपी सरकार का सत्यानाश होने का वक्त आ गया है और बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों की हर जगह दुर्दशा हो रही है। लोग लटठ व जूतों से बीजेपी सरकार के नुमाइंदों का स्वागत कर रहे हैं।
वही किसान भी उन सभी ग्रामवासियों का सहयोग करेंगे, जो बीजेपी के खिलाफ किसान आंदोलन का सहयोग कर रहे हैं। हाल ही में हुए देशराज कर्णवाल की दुर्दशा के संबंध में भी सभी किसानों ने एकजुट होकर सभी बीजेपी विधायकों का विरोध करने की बात कही। वही जिलाध्यक्ष (टिकैत) विजय शास्त्री ने आने वाले 2022 के चुनाव में बीजेपी को हराकर किसानों की एकता का संदेश देने की बात कही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सागर सिंह, प्रवीण चौधरी, डॉक्टर तारीक त्यागी, राजू त्यागी, प्रजापति, कुलदीप सिंह साहनी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। बैठक मव पहुंचने ओर एडवोकेट फरमान त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।