रुड़की। ( बबलू सैनी ) देवभूमि ड्रामा एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के सहयोग से 30 दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नगर निगम सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एएसडीएम/एमएनए रुडकी विजयनाथ शुक्ला व हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जबकि समापन कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल व झबरेड़ा

विधायक वीरेंद्र जाती ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय शायर व संस्था के संरक्षक अफजल मंगलौरी ने की। एकेडमी के संचालक विजय  राजवंशी व राम प्रताप के निर्देशन में बाल कलाकारों ने उत्तराखंड के शहीद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर आधारित मार्मिक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बाल कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि देवभूमि ड्रामा एकेडमी के प्रयास से नगर की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि शासन स्तर भी युवाओं को प्रोत्साहित करने की जो योजनाएं है, उनका लाभ आम आदमी तक पहुँचे, इसके लिए भी सामाजिक जागरूकता जरूरी है। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि रुडकी व ग्रामीण इलाकों में अन्य कलाओं के साथ-साथ रंगमंच के लिए भी प्रयास किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, शायर अफजल मंगलौरी, अनिल वर्मा, शशि सैनी, वरिष्ठ कवि नरेश राजवंशी व पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति गुप्ता ने किया। पुरस्कृत होने वाले बाल कलाकारों में कार्तिक डहराल, अंकुल, आदित्य शर्मा, आरूष वंश, गुलाब सिंह, हेमंत, गौरव गुलाटी, हर्षित सैनी, वैभव पायल, मुकुंद सानिया शाह, कुंज वर्मा, वंशिका, तमन्ना वर्मा, अमन कश्यप, खुशी शर्मा, शिखा त्यागी, लक्की, सानिया अल्वी, पूजा, आदर्श, सोनिया नेगी, पायल मठानी आदि शामिल हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share